Home » वाणिज्य » लैंड रोवर की नई कार एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च

लैंड रोवर की नई कार एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च

👤 mukesh | Updated on:13 Feb 2020 11:59 AM GMT

लैंड रोवर की नई कार एसयूवी डिस्कवरी स्पोर्ट लॉन्च

Share Post

मुंबई। जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने गुरुवार को नए मॉडल डिस्कवरी स्पोर्ट की लॉन्चिंग की घोषणा की। एस और आर डायनेमिक एसई वर्जन में उपलब्ध नई एसयूवी डिस्कवरी स्‍पोर्ट में बीएस-6 अनुकूल 183 किलोवॉट का इंजीनियम टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल इंजन और 132 किलो वॉट का इंजीनियम टर्बोचार्ज्‍ड डीजल पावरट्रेन इंजन लगा है।

डीजल से चलने वाली नई लैंडरोवर डिस्कवरी स्पोर्ट की डिलविरी अब शुरू हो गई है। एसयूवी के एस वर्जन का दाम 57.06 लाख रुपये है, जबकि एसयूवी के आर-डायनेमिक एसई ट्रिम वर्जन की कीमत 60.89 लाख रुपये है। पेट्रोल से चलने वाली डिस्कवरी स्पोर्ट की डिलिवरी डीजल वर्जन की डिलिवरी के बाद शुरू की जाएगी। इसकी घोषणा अलग से की जाएगी।

नई डिस्कवरी स्पोर्ट एसयूवी का इंटीरियर शानदार तरीके से काफी बदला गया है। बाहरी लुक भी काफी बोल्ड है। इसके अलावा एसयूवी में शामिल किए गए नए-नए फीचर्स ने इसका आकर्षण लोगों में और बढ़ाया है न्यू डिस्कवरी स्पोर्ट में बाहरी डिजाइन को और निखारते हुए इसमें ऑलन्यू प्रीमियम एलईडी हेडलाइट्स, दिन के समय जलने वाली लाइट्स, के साथ पिछले हिस्से में एलईडी लाइट्स और दिशा बताने वाले एनिमेटेड इंडिकेटर जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं।

इसमें पांच लोग पीछे और दो लोग आगे बैठ सकते हैं। इसके साथ ही नई और बेहतरीन 26.08 सेमी (10.2 इंच) की टच प्रो स्क्रीन दी गई है। कार में एप्‍पल कारप्‍ले® और एंड्रॉयड ऑटो™ की सुविधा भी है एसयूवी में क्लियर साइट इंटीरियर व्यू मिरर दिया गया है। यह टेरेन रेस्पांस 2 टेक्नोलॉजी से भी लैस है। यह एसयूवी किसी भी सड़क की स्थिति को तुरंत पहचान लेती है और उसके मुताबिक अपने को एडजस्ट कर लेती है। इसमें एक 31.24 सेमी (12.3 इंच) का इंटरएक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग, 4 जी वाई-फाई हॉटस्पॉट समेत कई फीचर्स शामिल हैं।

बीएस-6 ईंधन के अनुकूल इंजीनियम पावरट्रेन से लैस नई डिस्कवरी सपोर्ट 2.1 लीटर के टर्बोचार्ज्‍ड पेट्रोल वर्जन में मिल रही है। इसमें 48 वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिलेगा। टर्बो चार्ज्‍ड पेट्रोल वर्जन की एसयूवी 183 किलोवॉट और 365 एनएम टॉर्क का उत्पादन करती है। एसयूवी का टर्बो चार्ज्‍ड डीजल वर्जन 132 किलोवॉट और 430 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड (जेएलआरआईएल) के प्रेसिडेंट और प्रबंध निदेशक रोहित सूरी के मुताबिक नई डिस्कवरी स्पोर्ट में इसके मूल डिजाइन का बोल्ड रूप है, जिसमें नवीनतम तकनीक शामिल की गई है। रोमांच की भावना को हवा देते हुए इस वाहन में कई सुधारे गए फीचर्स शामिल किए, जिससे न केवल वाहन की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि गाड़ी को ड्राइव करने का रोमांच और अहसास और बढ़ जाएगा।

नई एसयूवी में इसके शानदार डिजाइन को8 और सुधारा गया है। इसके साथ इसमें कई अलग-अलग फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे डिस्कवरी स्पोर्ट लैंड रोवर पोर्टफोलियो में प्रमुख मॉडल्स में एक बन गई है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top