Home » वाणिज्य » लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया डीजल, जानिये नये रेट

लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया डीजल, जानिये नये रेट

👤 mukesh | Updated on:14 Feb 2020 6:11 AM GMT

लगातार दूसरे दिन सस्ता हो गया डीजल, जानिये नये रेट

Share Post

नई दिल्ली. आज लगातार दूसरे दिन डीजल की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जबकि पेट्रोल के दाम दाम आज भी स्थिर हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने शुक्रवार को डीजल के 6 पैसे प्रति लीटर तक की कटौती करने की घोषणा की है.

पेट्रोल की नई दरें-

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा हैं. अब नजर अगर दूसरे शहरों के दामों पर डाली जाए तो कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 74.58 रुपये है. मुम्बई में आज पेट्रोल 77.60 रुपए प्रति लीटर में बिक रहा है. जबकि चेन्नई में लीटर पेट्रोल की कीमत 74.73 रुपये है.

डीजल की कीमतों में नई दरें-

शुक्रवार को दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर और मुंबई में 6 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. आज दिल्ली में आज एक लीटर डीजल की कीमत 64.77 रुपये प्रति लीटर पर है. वहीं मुम्बई में एक लीटर डीजल की कीमत 67.87 रुपए प्रति लीटर पर है . कोलकाता में एक लीटर डीजल के दाम 67.09 रुपये प्रति लीटर पर है. जबकि चेन्नई में 1 लीटर डीजल की कीमत 68.40 प्रति लीटर पर है.

कच्चे तेल में लाल निशान में कारोबार-

शुक्रवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड और ब्रेंट क्रूड में लाल निशान में कारोबार हो रहा है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 51.50 डॉलर प्रति बैरल और 56 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार दर्ज किया जा रहा है. गुरुवार को MCX पर कच्चा तेल फरवरी वायदा 8 रुपये की बढ़त के साथ 3,670 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top