Home » वाणिज्य » सोने की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के नए रेट्स

सोने की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के नए रेट्स

👤 mukesh | Updated on:14 Feb 2020 6:41 AM GMT

सोने की कीमतों में आई तेजी, जानिए आज के नए रेट्स

Share Post

नई दिल्ली. सोने में आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है. चीन में कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ने से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण डायमंड कारोबारियों की मुश्किल बढ़ गई हैं.

चीन और हॉन्ग कॉन्ग से भुगतान में देरी के कारण एक्सपोर्टर्स ने सरकार से राहत की गुहार लगाई है. कोरोना वायरस का डायमंड एक्सपोर्ट और पूरे कारोबार पर कितना असर पड़ेगा आज हम इसी पर बात करेंगे.

चीन में कोरोना वायरस के नए मामलों के आने के बाद गुरुवार को सोने और चांदी में मजबूती देखने को मिली थी. इंट्राडे में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 40,740-40,850 रुपये के लक्ष्य के लिए 40,550 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं.

इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 40,380 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है. वहीं चांदी मार्च वायदा में 45,600 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 45,850-46,100 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. चांदी में आज के लिए 45,400 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

अब बात अगर बीते दिन के सोने के कारोबार की जाये तो सोने के भाव में आज गुरुवार को इजाफा दर्ज किया गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने में गुरुवार को 266 रुपये का उछाल आया है. इस उछाल से सोने का भाव 41,484 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है.

वहीं, चांदी की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है. चांदी में गुरुवार को 55 रुपये की गिरावट आई है. इससे चांदी का भाव आज 46,630 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top