Home » वाणिज्य » बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के एमकैप में भारी कमी

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के एमकैप में भारी कमी

👤 mukesh | Updated on:23 Feb 2020 11:03 AM GMT

बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के एमकैप में भारी कमी

Share Post

नई दिल्ली। बीते सप्ताह बंबई स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध सेंसेक्स की शीर्ष दस में से छह कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 29,487 करोड़ रुपये कम हो गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे अधिक गिरावट आयी।

समाप्त सप्ताह में टाट कंस्लटेंसी सर्विस (टीसीएस), एचडीएफसी , हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स , एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आयी। हालांकि इंफोसिस , बजाज फाइनेंस , कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के एमकैप में इस दौरान बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

बीते सप्ताह भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपये की गिरावट आयी और यह 8,09,126.71 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपये कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपये रहा। हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपये गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपये , एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपये कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपये रह गया।

इसके उलट इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपये चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,53,766.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बीते सप्ताह बाजार पूंजीकरण के हिसाब से सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनी

1.रिलायंस इंडस्ट्रीज-9,41,693.57 करोड़ रुपये

2.टीसीएस-8,09,126.71 करोड़ रुपये

3.एचडीएफसी बैंक-6,66,914.4 करोड़ रुपये

4.हिन्दुस्तान यूनिलीवर्स-4,86,617.28 करोड़ रुपये

5.एचडीएफसी-4,10,062.89 करोड़ रुपये

6.आईसीआईसीआई बैंक- 3,53,766.96 करोड़ रुपये

7.इंफोसिस-3,39,287.61 करोड़ रुपये

8.कोटक महिंद्रा बैंक-3,22,542.94 करोड़ रुपये

9.भारती एयरटेल-2,97,600.65 करोड़ रुपये

10.बजाज फाइनेंस- 2,93,666.38 करोड़ रुपये

आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 86.62 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट आयी। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहे। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top