Home » वाणिज्य » घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक की शुरुआत गिरावट के साथ

घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक की शुरुआत गिरावट के साथ

👤 mukesh | Updated on:24 Feb 2020 5:20 AM GMT

घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक की शुरुआत गिरावट के साथ

Share Post

मुम्बई. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों समूह (सेंसेक्स –निफ्टी) की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है.

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.85 प्रतिशत की सुस्ती दिखा रहा है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.40 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. तेल-गैस शेयरों में भी आज कमजोरी नजर आ रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 1.21 प्रतिशत की सुस्ती के साथ कारोबार कर रहा है.

कारोबार में निफ्टी के सभी सेक्टर इंडेक्स लाल निशान में हैं. निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.06 प्रतिशत, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.15 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स में 0.69 की गिरावट देखने को मिल रही है.

इसके अलावा मेटल इंडेक्स में 1.28 प्रतिशत और ऑटो इंडेक्स में 0.70 प्रतिशत की कमजोरी देखने को मिल रही है. वहीं, बैंकिंग शेयरों में सुस्ती दिख रही है. बैंक निफ्टी 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,666 के आसपास नजर आ रहा है.

सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 412.41 यानी 1.00 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 40,757.71 के आसपास कारोबार कर रहा है.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 131.60 अंक यानी 1.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,951.25 के आसपास कारोबार कर रहा है. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top