Home » वाणिज्य » तेजी के साथ खुला बाजार, हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

तेजी के साथ खुला बाजार, हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

👤 mukesh | Updated on:24 March 2020 7:40 AM GMT

तेजी के साथ खुला बाजार, हरे निशान पर सेंसेक्स और निफ्टी

Share Post

नई दिल्ली. शेयर बाजार ने सप्ताह के दूसरे दिन अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही बढ़त दिखाते हुए हरे निशान पर खुले हैं. जबकि बीते दिन बाजार पर कोरोना का कोहराम देखने को मिला था. बीते सोमवार को बाजार में इतिहासिक गिरावट देखने को मिली थी.

कोरोनावायरस फैलने के कारण देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. अब तक 584 जिलों में ऐसी स्थिति आ चुकी है. कुछ राज्यों में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. इस कारण बाजार में निवेशक घबराए हैं।

दूसरे एशियाई बाजारों में मजबूती आने से भारतीय बाजार को अच्छे संकेत मिले. अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक ने वहां के बाजार में नकदी बढ़ाने के उपाय किए हैं. इससे एशियाई बाजारों में तेजी आई .

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09:16 बजे 1294.27 अंकों (4.98%) की भारी उछाल के बाद 27,275.51 पर खुला. वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों वाला सूचकांक 417.00 अंक (5.48%) की बढ़त के साथ 8,027.25 पर खुला.

सुबह 09:22 बजे निफ्टी के 50 शेयरों में से 48 शेयर हरे निशान और 2 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. बजाज फिनसर्व, वेदांत, सिप्ला, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, अदानी पोर्ट, अदानी पोर्ट्स और आरआईएल प्रमुख गेनर रहे. जबकि बीते दिन कोई भी शेयर तेजी दिखाने में नाकाम रहा था.

अब बात अगर रुपए के कारोबार की जाये तो रुपए ने भी आज अपने कारोबार की शुरूआत तेजी के साथ की है. भारतीय रुपया मंगलवार को 76.29 प्रति डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 76.07 प्रति डॉलर पर खुला. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top