Home » वाणिज्य » लॉकडाउन के कारण बंद रहे सर्राफा बाजार, आज तेजी के साथ हो रहा कारोबार

लॉकडाउन के कारण बंद रहे सर्राफा बाजार, आज तेजी के साथ हो रहा कारोबार

👤 mukesh | Updated on:24 March 2020 8:08 AM GMT

लॉकडाउन के कारण बंद रहे सर्राफा बाजार, आज तेजी के साथ हो रहा कारोबार

Share Post

नई दिल्ली. कोरोना से लड़ाने के लिए सरकार ने लगभग 584 जिलों को लॉकडाउन कर दिया है. ताकि कोरोना को फैलने से रोका जा सके. इस लॉकडाउन की वजह से सोमवार को कई सराफा बाजार बंद रहे हैं. जो कि आज भी बंद ही हैं. हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों के कारोबारों में तेजी देखने को मिल रही है.

आज के कारोबार में MCX पर सोना अप्रैल वायदा में 41,100 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 41,380-41,650 रुपये का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं. इस सौदे के लिए 40,850 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर चांदी मई वायदा में 38,500-39,200 रुपये के लक्ष्य के लिए 37,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 37,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

वैसे तो कल सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का कारोबार नहीं हुआ. लेकिन फ्यूचर मार्केट की बात की जाए तो प्रतिभागियों द्वारा सौदे बढ़ाने से सोमवार को सोने का वायदा भाव 1.01 फीसद चढ़कर 40,765 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोमवार को अप्रैल में डिलिवरी वाले सोने का भाव 407 रुपये चढ़कर 40,765 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया. इसी तरह जून में डिलिवरी वाले सोने का दाम 562 रुपये यानी 1.39 फीसद की तेजी के साथ 40,965 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top