Home » वाणिज्य » मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47 फीसदी की गिरावट

मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47 फीसदी की गिरावट

👤 mukesh | Updated on:1 April 2020 9:19 AM GMT

मार्च में मारुति सुजुकी की बिक्री में 47 फीसदी की गिरावट

Share Post

नई दिल्‍ली। निजी क्षेत्र और देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री 47 फीसदी घटकर 83,792 इकाई रह गई। कंपनी ने बुधवार को बताया कि मार्च, 2020 में उसकी बिक्री में यह गिरावट आई है।

एमएसआई ने जारी बयान में कहा है कि पिछले साल मार्च महीने में कंपनी ने कुल 1,58,076 इकाइयां बेची थीं। साथ ही घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 फीसदी घटकर यह मार्च, 2020 में 79,080 इकाई रह गई है।

कंपनी के अनुसार इस दौरान ऑल्टो और वैगनआर जैसी छोटी कारों की बिक्री 15,988 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 16,826 इकाई थी। इस तरह छोटी कारों की बिक्री में भी 5 फीसदी की गिरावट आई है। स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडल वाले कॉम्पेक्ट खंड में बिक्री 50.9 फीसदी घटकर 40,519 इकाई रह गई है, जबकि विटारा ब्रेज़ा,एस-क्रॉस और एर्टिगा के अलावा यूटिलिटी वाहनों की बिक्री भी 53.4 फीसदी घटकर 11,904 इकाई रही। कंपनी ने कहा कि इस दौरान निर्यात में 55 फीसदी की कमी आई है। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top