Home » वाणिज्य » शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1203.18 अंक गिरा

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1203.18 अंक गिरा

👤 mukesh | Updated on:1 April 2020 11:45 AM GMT

शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 1203.18 अंक गिरा

Share Post

मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के तीसरे तिन बुधवार को भारतीय बाजार एक बार फिर गिरावट के साथ बंद हुआ। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 31 शेयरों वाला सेंसेक्स 1203.18 अंक यानी 4.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 28,265.31 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 334.15 पॉइंट यानी 3.89 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,263.60 पर बंद हुआ।मंगलवार को बाजारों में भारी बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स ने 1028.17 अंक यानी 3.62 प्रतिशत और निफ्टी 316.65 पॉइंट यानी 3.82 प्रतिशत ऊपर होकर बंद हुआ था।

आज घरेलू बाजार में गिरावट के मुख्य वजह संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा दुनिया की अर्थव्यवस्था को इस साल मंदी झेलने वाले बयान का असर पड़ा। जिसमें उसने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से बड़े आर्थिक नुकसान की आशंका है।

साथ ही संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि कोरोना से मजबूती और असरकारी ढंग से निपटने की जरूरत है। ऐसा तब संभव होगा जब सभी देश राजनीति भूलकर एक साथ आएं और यह समझें कि इससे मानवता को खतरा है।

बीएसई की बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन आज सबसे खराब रहा। इसमें 10 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई के सभी 9 बैंकों के शेयरों में गिरावट रही। यह भी घरेलू बाजार में गिरावट की एक मुख्य वजह बनी। (एजेंसी हिस.)

Share it
Top