Home » वाणिज्य » भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट, सेंसेक्स 591.07 अंक नीचे

भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट, सेंसेक्स 591.07 अंक नीचे

👤 mukesh | Updated on:3 April 2020 10:54 AM GMT

भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांकों में गिरावट, सेंसेक्स 591.07 अंक नीचे

Share Post

मुम्बई । कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। आज कारोबार की समाप्ति पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स −591.07 अंक नीचे यानी 2.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 27,674.24 पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी भी 147.20 अंक यानी 1.78 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 8,106.60 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक में भी आज 906.00 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 4.98 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,302.35 पर बंद हुआ।

आज बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा योगदान बीएसई बैंकिंग सेक्टर का रहा, जिसके शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट निजी क्षेत्र के आरबीईएल बैंक में रहा, जिसका शेयर 15 प्रतिशत रहा। इसके अलावा फेडरल बैंक 2.18 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 8.57 प्रतिशत, आईसीआईसीआई 8.44 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 7.93 प्रतिशत, एसबीआईएन में 5.79 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 0.01 प्रतिशत, सिटी यूनियन बैंक 2.25 प्रतिशत, कोटक बैंक 6.27 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 7.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

आज के टॉप गेनर

सनफर्मा-9.14 प्रतिशत

सिप्ला-8.22 प्रतिशत

आईटीसी-7.60 प्रतिशत

गेल-6.73 प्रतिशत

ओएनजीसी-6.62 प्रतिशत

आज के टॉप लूजर

एक्सिस बैंक-8.57 प्रतिशत

आईसीआईसीआई-8.44 प्रतिशत

टाइटन-7.94 प्रतिशत

इंडसइंड बैंक-7.93 प्रतिशत

एसबीआईएन-5.79 प्रतिशत (एजेंसी हिस.)

Share it
Top