Home » वाणिज्य » बीते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के एमकैप में भारी गिरावट

बीते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के एमकैप में भारी गिरावट

👤 mukesh | Updated on:6 April 2020 6:13 AM GMT

बीते हफ्ते सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 7 कंपनियों के एमकैप में भारी गिरावट

Share Post

नई दिल्ली. बीते सप्ताह सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से 7 के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 2,82,548.07 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई. आईटी क्षेत्र कि दिग्गज टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (टीसीए), एचडीएफसी बैंक और कोटक महिन्द्रा बैंक को इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा.

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 61,614.15 करोड़ रुपये घटकर 6,20,794.53 करोड़ रुपये रह गया. इसी तरह एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 50,199.49 करोड़ रुपये घटकर 4,46,065.35 करोड़ रुपये पर आ गया. कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 49,332.07 करोड़ रुपये घटकर 2,18,021.18 करोड़ रुपये रह गया.

एचडीएफसी हाउसिंग का बाजार पूंजीकरण 44,102.26 करोड़ रुपये घटकर 2,59,703.22 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 34,691.74 करोड़ रुपये घटकर 1,85,436.82 करोड़ रुपये पर आ गया. आईटी क्षेत्र की इन्फोसिस के मूल्यांकन में 28,996.74 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,49,342.72 करोड़ रुपये पर आ गया. भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 13,611.62 करोड़ रुपये घटकर 2,31,288.35 करोड़ रुपये रह गई.

इसके उलट आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 18,315.42 करोड़ रुपये बढ़कर 2,18,555.87 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की बाजार हैसियत भी 8,050.87 करोड़ रुपये बढ़कर 6,83,499.82 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 2,873.37 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,66,210.02 करोड़ रुपये रहा.

बीते सप्ताह एमकैप मामले में सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियां-

1.आरआईएल-6,83,499.82 करोड़ रुपये

2.टीसीएस-6,20,794.53 करोड़ रुपये

3.हिंदुस्तान यूनिलीवर-4,66,210.02 करोड़ रुपये

4.एचडीएफसी बैंक-4,46,065.35 करोड़ रुपये

5.एचडीएफसी-2,59,703.22 करोड़ रुपये

6.इन्फोसिस-2,49,342.72 करोड़ रुपये

7.भारती एयरटेल-2,31,288.35 करोड़ रुपये

8.आईटीसी-2,18,555.87 करोड़ रुपये

9.कोटक महिंद्रा बैंक-2,18,021.18 करोड़ रुपये

10.आईसीआईसीआई बैंक -1,85,436.82 करोड़ रुपये बीते सप्ताह कोरोना वायरस की मार से दुनियाभर के बाजारों में गिरावट दर्ज की गई. सप्ताह के दौरान यहां भी बीएसई सेंसेक्स 2,224.64 अंक या 7.46 प्रतिशत तक टूट गया. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top