Home » वाणिज्य » आज भी नहीं हुआ पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

आज भी नहीं हुआ पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

👤 mukesh | Updated on:7 April 2020 6:10 AM GMT

आज भी नहीं हुआ पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कोई बदलाव, जानिये रेट्स

Share Post

नई दिल्ली. भारत में चल रहे लॉकडाउन (Lock down) की वजह से पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) की मांग में कमी आई है. जिसके कारण आज ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल -डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है.

दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के चलते कच्चे तेल के दाम 18 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह है दुनिया भर में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है.

दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 69.59 रुपये है जबकि एक लीटर डीजल के लिए आपको 62.29 रुपये खर्च करने होंगे.

मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

आर्थिक राजधानी मुम्बई में पेट्रोल का भाव 75.30 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल 65.21 रुपये प्रति लीटर पर है.

कोलकाता में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल का दाम 73.30 रुपये है तो वहीं डीजल का भाव 65.62 रुपये प्रति लीटर पर है.

चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 72.28 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल का भाव 65.71 रुपये प्रति लीटर पर है.

इन तमाम परिस्थितियों के बीच आज भी पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछले तीन हफ्तों से कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

कीमत पर बहुत ज्यादा दबाव बढ़ने के बाद रूस और सऊदी अरब समेत तमाम तेल उत्पादक देश उत्पादन में कटौती की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. संभव है कि अगले 2-3 दिनों में उत्पादन में कटौती को लेकर रूस और सऊदी अरब जो ओपेक (OPEC) का सबसे बड़ा उत्पादक है, के बीच समझौता हो जाए. (एजेंसी हिस.)

Share it
Top