Home » वाणिज्य » शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

👤 mukesh | Updated on:20 May 2020 5:00 AM GMT

शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

Share Post

नई दिल्ली. लगातार दो दिन तक मजबूती के साथ शुरूआत करने के बाद आज बाजार सपाट स्तर पर खुला है. एक तरफ जहां निफ्टी तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार करता दिखाई रहा है. वहीं सेंसेक्स लाल निशान पर गिरावट के साथ खुला है.

सपाट रहा शेयर बाजार-

घरेलू शेयर बाजार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 36.58 अंक नीचे और निफ्टी 10.05 अंक ऊपर खुला. हालांकि, शुरुआती 10 मिनट की ट्रेडिंग के बाद ही सेंसेक्स में 300 अंक की बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 10 अंक ऊपर 8889 के स्तर पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी दिख रही है.

हरे निशान पर सेक्टरों का कारोबार-

सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा तेजी एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयरों में है. निफ्टी पर आईटी को छोड़ सभी सेक्टोरल इंडेक्स इस वक्त हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. निफ्टी प्राइवेट बैंक शेयरों में 1.23 फीसदी की तेजी है.

आज से शुरू होगा आरआईएल का राइट इश्यू-

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राइट इश्यू 20 मई को खुलकर तीन जून 2020 को बंद होगा. राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा. यह शेयर 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किए जायेंगे. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top