Home » वाणिज्य » रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने रुपये तक हुआ सस्ता

रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने रुपये तक हुआ सस्ता

👤 mukesh | Updated on:20 May 2020 5:13 AM GMT

रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की कीमतों में आई गिरावट, इतने रुपये तक हुआ सस्ता

Share Post

नई दिल्ली. सोने और चांदी की कीमतों में तेजी कायम हैं. बीते दिन तेजी के साथ बंद होने के बाद आज भी दोनों धातु तेजी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव और कोरोना संकट के चलते निवेशकों ने सोने में सेफ इन्वेस्टमेंट खरीदारी शुरू कर दी है. इसीलिए कीमतों में तेजी का दौर जारी है.

आज के कारोबार में MCX पर सोना जून वायदा में 47,100-47,400 रुपये के लक्ष्य के लिए 46,800 रुपये के भाव पर खरीदारी की जा सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 46,550 रुपये का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं.

दूसरी ओर चांदी जुलाई वायदा में 48,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 49,200-49,900 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 47,750 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

अब बात अगर दोनों के बीते दिन के कारोबार की करें तो मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में रिकवरी देखने को मिली. हालांकि, सोमवार की रिकॉर्ड तेजी के बाद मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई है.

मंगलवार को घरेलू वायदा बाजार यानि MCX पर सोने में करीब 1 फीसदी और चांदी में करीब 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि, MCX पर सोने की कीमतें 1000 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 46 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है.

मंगलवार को MCX पर सोने की कीमतें गिरकर 47,980 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 46,853 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. वहीं चांदी के तेवर भी आज नरम नजर आ रहे हैं. चांदी 1320 रुपये प्रति किलोग्राम टूट चुकी है.

19 मई का रेट

धातु 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 मई का रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 46829 47861 -1032

Gold 995 46641 47669 -1028

Gold 916 42895 43841 -946

Gold 750 35122 35896 -774

Gold 585 27395 27999 -604

Silver 999 46800 Rs/Kg 48120 -1320 (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top