Home » वाणिज्य » शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 210 प्वाइंट लुढ़का और निफ्टी 70 अंक के नुकसान के साथ बंद

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 210 प्वाइंट लुढ़का और निफ्टी 70 अंक के नुकसान के साथ बंद

👤 mukesh | Updated on:29 Jun 2020 11:35 AM GMT

शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 210 प्वाइंट लुढ़का और निफ्टी 70 अंक के नुकसान के साथ बंद

Share Post

नई दिल्ली. सप्ताह का पहला कारोबारी दिन बाजार के लिए गिरावट भरा रहा है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने गिरावट के साथ अपने कारोबार की शुरूआत की और गिरावट के साथ ही अपने कारोबारी दिना का अंत भी किया.

लाल निशान पर बंद हुआ बाजार –

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209 अंकों की गिरावट के साथ 34,961.52 के स्तर पर बंद हुआ है. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 70 अंक गिरकर 10,312.40 के स्तर पर क्लोज हुआ हैं.

इन शेयरों में रही तेजी –

तेजी के साथ हरे निशान पर बंद होने वाले शेयरों पर मजर डाली जाये तो वोडाफोन आइडिया, पीरामल इंटरप्राइजेज, जस्ट डायल, एचडीएफसी बैंक, ब्रिटानिया, एस्कॉर्ट्स, सिप्ला, कोटक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ग्रासिम, अरोबिंदो फार्मा, हिंदुस्तान युनिलीवर, मैक्स फाइनेंशियल, जिंदल स्टील, आईटीसी, केडिला हेल्थ, आईजीएल, सन फार्मा, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, ग्लेनमार्क, इंफो एज, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको, एशियन पेंट्स, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, नेस्ले, टाटा कंज्यूमर, पीवीआर मजबूती के साथ बंद हुए.

इन शेयरों में रही गिरावट –

लाल निशान पर बंद होने वाले शेयरों में शामिल हैं भारत फोर्ज, अशोक लीलैंड, इक्विटास होल्डिंग, सन टीवी नेटवर्क, आरबीएल बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल, कोल इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, नाल्को, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एक्सिस बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, कंटेनर कॉर्पोरेशन, चोलामंडलम, टाटा मोटर्स, पीएनबी, एनसीसी, फेडरल बैंक, हिंडाल्को, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, टेक महिंद्रा, भेल, गोदरेज प्रॉपर्टीज, पावर फाइनेंस, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एनआईआईटी टेक, महानगर गैस, एसबीआई, सेल, बोस, विप्रो, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग और एल एंड टी फाइनेंस ये सभी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

रुपए में तेजी-

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया तेजी के साथ बंद हुआ है. आज रुपये 7 पैसे बढ़कर 75.58 (अस्थाई आंकड़ा) रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. जबकि वैश्विक बाजार में ब्रेंट कच्चे तेल का वायदा भाव 2.15 प्रतिशत गिरकर 40.14 डॉलर प्रति बैरल रह गया. (एजेंसी, हि.स.)शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 210 प्वाइंट लुढ़का और निफ्टी 70 अंक के नुकसान के साथ बंद

Share it
Top