Home » वाणिज्य » घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ

👤 mukesh | Updated on:31 July 2020 10:04 AM GMT

घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ

Share Post

मुंबई। जुलाई माह के आखिरी कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 111.81 अंक ऊपर और निफ्टी 37.35 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। आज दिनभर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में बीएसई 129.18 अंक या 0.34 प्रतिशत नीचे 37,606.89 पर और निफ्टी 28.70 पॉइंट या 0.26 प्रतिशत नीचे 11,073.45 पर बंद हुआ। आज आद लौरस लैब्स लिमिटेड के शेयर में सबसे ज्यादा 19 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया। गुरुवार को बीएसई 335.06 अंक नीचे 37,736.07 पर और निफ्टी 100.70 पॉइंट नीचे 11,102.15 पर बंद हुआ था।

आज बीएसई का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 147 लाख करोड़ रुपये रहा। 2,835 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,232 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,430 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही। 125 कंपनियों के शेयर एक साल के उच्च स्तर और 66 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे ।281 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 288 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top