Home » वाणिज्य » टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का जुलाई माह में बिक्री 48.32 प्रतिशत गिरा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का जुलाई माह में बिक्री 48.32 प्रतिशत गिरा

👤 mukesh | Updated on:1 Aug 2020 11:13 AM GMT

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर का जुलाई माह में बिक्री 48.32  प्रतिशत गिरा

Share Post

नई दिल्ली। जापानी कंपनी टोयोटा और भारत में उसकी सहयोगी किर्लोस्कर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम, टीकेएम की बिक्री घरेलू बाजार में जुलाई 2020 में 5'386 इकाई रही। जो गत वर्ष की समान अवधि के 10'423 इकाई से 48.32 प्रतिशत काम है। जून 2020 में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 3,866 इकाई रही थी।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने शनिवार को बयान जारी कर बताया कि चुनौतियों के बावजूद जुलाई में कंपनी की खुदरा और थोक बिक्री जून की तुलना में बेहतर रही है।' उन्होंने कहा कि अनलॉक के बाद जून पहला महीना रहा था। इसमें मांग बढ़ी क्योंकि ग्राहकों के लंबित ऑर्डर तथा दबी मांग थी।

उन्होंने कहा कि पिछले महीने बेंगलुरु में लॉकडाउन की वजह से कंपनी को अस्थायी रूप से चार दिन के लिए अपना संयंत्र बंद करना पड़ा। इस वजह से उत्पादन भी प्रभावित हुआ और बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top