Home » वाणिज्य » देश का विदेशी मुद्रा भंडार 534.5 अरब डॉलर पहुंचा

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 534.5 अरब डॉलर पहुंचा

👤 mukesh | Updated on:8 Aug 2020 7:17 AM GMT

देश का विदेशी मुद्रा भंडार 534.5 अरब डॉलर पहुंचा

Share Post

नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 31 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 12.5 अरब डालर की बढ़ोतरी के साथ 534.5 अरब डालर पहुंच गया है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 24 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 522 अरब डालर था।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक देश का विदेशी मुद्रा भंडार 500 अरब डॉलर का आंकड़ा पहली बार 5 जून को समाप्त हफ्ते में पहुंचा था। उस हफ्ते में इसमें 8.22 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी। जिसके बाद यह 501.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

31 जुलाई को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान देश का सोने का रिजर्व 1.5 अरब डॉलर बढ़कर 37.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। सोने जैसे बाहरी असेट्स, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के स्पेशल ड्राइंग राइट्स (एसडीआर) और विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियाँ (पूंजी बाजारों में प्रवाह, एफडीआई और एक्सटर्नल कमर्शियल उधारी) सरकार और केंद्रीय बैंक द्वारा नियंत्रित किया जाता है।

सोने का भंडार सरकार को किसी भी आर्थिक संकट की स्थिति में देश के आंतरिक और बाहरी वित्तीय मामलों का मैनेजमेंट करने में मदद करते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top