Home » वाणिज्य » बढ़त के साथ खुला, घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

बढ़त के साथ खुला, घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

👤 mukesh | Updated on:14 Aug 2020 6:10 AM GMT

बढ़त के साथ खुला, घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक

Share Post

मुंबई. घरेलू बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले.

सुबह 9:15 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 130.20 अंक यानी 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 38,440.69 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी 39.30 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 11339.80 के स्‍तर पर ट्रेंड कर रहा था.

वहीं, शुरुआती कारोबार में लगभग 871 शेयरों में तेजी और 282 शेयरों में गिरावट आई है और 61 शेयर अपरिवर्तित हैं.गौरतलब है कि एक दिन पहले सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही गिरावट के साथ लाल निशान पर बंद हुए थे. (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top