Home » वाणिज्य » ताकियो कोनिशि होंगे एडीबी ने अगले भारत निदेशक

ताकियो कोनिशि होंगे एडीबी ने अगले भारत निदेशक

👤 mukesh | Updated on:14 Sep 2020 12:05 PM GMT

ताकियो कोनिशि होंगे एडीबी ने अगले भारत निदेशक

Share Post

नई दिल्ली। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि ताकियो कोनिशि को भारत का अगला देश-निदेशक नियुक्त किया गया है।

एशियाई विकास बैंक ने अपने बयान में कहा कि कोनिशि भारत में सरकार और अन्य विकास भागीदारों के साथ एडीबी के परिचालन और नीतिगत बातचीत की अगुवाई करेंगे।

नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कोनिशि ने ट्वीट कर कहा कि मेरी प्राथमिकता एडीबी की भारत के साथ लंबी और मजबूत भागीदारी को आगे बढ़ाने की होगी। उन्होंने कहा कि एडीबी सरकार के साथ मिलकर काम करने और देश को समावेशी और सतत आर्थिक बदलाव को तेज करने में समर्थन को प्रतिबद्ध है। कोनिशि ने कहा, ''हम भारत को कोविड-19 के प्रभाव से उबरने और आर्थिक पुनरोद्धार की प्रक्रिया में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करेंगे।

उल्लेखनीय है कि कोनिशि ने केनिचि योकोयामा का स्थान लिया है। योकोयामा एडीबी के दक्षिण एशिया के विभाग के महानिदेशक बनाए गए हैं। उनका मुख्यालय मनीला होगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top