Home » वाणिज्य » आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट

आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट

👤 mukesh | Updated on:15 Sep 2020 6:17 AM GMT

आज लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में गिरावट

Share Post

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल, दोनों ईंधन की कीमतों में कमी की।

इससे दो दिन पहले, रविवार को कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ था। दिल्ली में आज पेट्रोल घट कर 81.55 रुपये और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर पर आ गया।

इंडियन आयल कारपोरेशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.55 रुपये प्रति लीटर और डीजल 72.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल के भाव प्रति लीटर-

शहर---- -----पेट्रोल रुपये /लीटर ----- -----डीजल रुपये /लीटर

दिल्ली ---------- 81.55 --------------- 72.56

मुंबई ------------ 88.21 ----- ----- ----- 79.05

चेन्नई -----------84.57 --------------- 77.91

कोलकाता-------- 83.06 ---------- ------ 76.06 (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top