Home » वाणिज्य » वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता

वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता

👤 mukesh | Updated on:25 Sep 2020 11:35 AM GMT

वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20 हजार करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीता

Share Post

नई दिल्ली। ब्रिटेन की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन ने भारत सरकार के खिलाफ 20,000 करोड़ रुपये का रेट्रोस्पेक्टिव टैक्स का केस जीत लिया है।

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द हेग ने शुक्रवार को भारत सरकार के खिलाफ सुनाए गए फैसले में कहा कि भारतीय टैक्स डिपार्टमेंट ने "निष्पक्ष और बराबरी" से काम नहीं किया है। हेग की अदालत में वोडाफोन की तरफ से डीएमडी पैरवी कर रही थी।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार और वोडाफोन के बीच यह मामला 20,000 करोड़ रुपये के रेट्रोस्पेक्टिव (पूर्व प्रभावी) टैक्स को लेकर था। वोडाफोन और सरकार के बीच कोई सहमति ना बन पाने के कारण 2016 में कंपनी ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का रूख किया था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top