Home » वाणिज्य » गूगल ने कहा, गूगल-पे किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन आंकड़ों को नहीं करती साझा

गूगल ने कहा, गूगल-पे किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन आंकड़ों को नहीं करती साझा

👤 mukesh | Updated on:25 Sep 2020 11:45 AM GMT

गूगल ने कहा, गूगल-पे किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन आंकड़ों को नहीं करती साझा

Share Post

मुम्बई। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने कहा कि उसकी डिजिटल पेमेंट इकाई गूगल-पे भुगतान प्रवाह के बाहर किसी तीसरे पक्ष से ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को साझा नहीं करती है।

गूगल ने एक बयान जारी कर शुक्रवार को बताया कि गूगल प्रवक्ता द्वारा दिल्ली उच्च न्यायालय में दिए गए हलफनामे के बाद मीडिया में जो खबरें आई हैं, वे तथ्यों पर आधारित नहीं हैं और पूरी तरह निराधार है।

गूगल-पे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपरीसीआई) द्वारा जारी एकीकृत भुगतान अंतरपृष्ठ (यूपीआई) प्रक्रियागत दिशानिर्देशों तथा अन्य कानूनों का पूरी तरह अनुपालन करती है।

उल्लेखनीय है कि इस तरह की खबरें आई थीं कि कंपनी ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि एनपीसीआई तथा भुगतान सेवाप्रदाता (पीएसपी) बैंकों की अनुमति से वह ग्राहकों के लेनदेन के आंकड़ों को तीसरी पक्ष के साथ साझा कर सकती है। इन खबरों के बाद गूगल ने यह स्पष्टीकरण दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top