Home » वाणिज्य » बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी लुढ़का

बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी लुढ़का

👤 mukesh | Updated on:21 Oct 2020 11:31 AM GMT

बजाज फाइनेंस का दूसरी तिमाही में मुनाफा 36 फीसदी लुढ़का

Share Post

मुम्बई। बजाज फाइनेंस का मुनाफा और ब्याज आय वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में अनुमान से कम रहा। कंपनी का मुनाफा 35.94 फीसदी घटकर 964.88 करोड़ रुपये रहा है। पिछले साल की दूसरी तिमाही में कंपनी को 1,506 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। लेकिन, बजाज की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है।

बजाज फाइनेंस ने बुधवार को अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी की ब्याज आय 4,165 करोड़ रुपये रही है। ज्ञात हो कि वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में कंपनी की ब्याज आय 4,000 करोड़ रुपये रही थी। साथ ही तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी की प्रोविजनिंग 1,685.7 करोड़ रुपये से घटकर 1,635 करोड़ रुपये रही है।

इसके अलावा तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का सकल एनपीए 1.4 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी रहा है। वहीं, नेट एनपीए 1.4 फीसदी से घटकर 1.03 फीसदी रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top