Home » वाणिज्य » अगले सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी

अगले सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी

👤 mukesh | Updated on:25 Oct 2020 11:09 AM GMT

अगले सप्ताह भी घरेलू शेयर बाजार में बनी रहेगी तेजी

Share Post

मुम्बई। वैश्विक स्तर से मिले सकरात्मक रुख के साथ ही साल के अंत तक कोरोना वायरस के टीका आने के संकेत के बल पर बीते सप्ताह शेयर बाजार में 1.5 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही और अगले सप्ताह भी बाजार में तेजी रहने की संभावना जतायी जा रही है।

विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका में काेरोना से राहत के लिए पैकेज जारी किये जाने की उम्मीद के साथ ही घरेलू स्तर पर कंपनियों के बेहतर तिमाही परिणामों और काेरोना वायरस से निटपने के लिए इस वर्ष के अंत तक टीका के बाजार में आने की संभावना से बाजार को बल मिला है।

विश्लेषकों ने कहा कि लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था में तेजी आ रही है और इससे कंपनियों के कारोबार में सुधार हो रहा है। इसके साथ ही वैश्विक स्तर पर भी हो रहे घटनाक्रम का असर घरेलू बाजार पर दिख रहा है।

उल्लेखनीय है कि बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1.76 प्रतिशत अर्थात 702.52 अंक बढ़कर 40685.50 अंक पर रहा और इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 1.43 प्रतिशत अर्थात 167.90 अंक बढ़कर 11930.35 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 354.79 अंक चढ़कर 14976.10 अंक पर और स्मॉलकैप 348.03 अंक बढ्कर 15134.59 अंक पर रहा। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top