Home » वाणिज्य » एलएंडटी को मुम्बई-अहमदाबाद हाईस्‍पीड रेल हिस्से के निर्माण का ठेका मिला

एलएंडटी को मुम्बई-अहमदाबाद हाईस्‍पीड रेल हिस्से के निर्माण का ठेका मिला

👤 mukesh | Updated on:19 Nov 2020 11:05 AM GMT

एलएंडटी को मुम्बई-अहमदाबाद हाईस्‍पीड रेल हिस्से के निर्माण का ठेका मिला

Share Post

मुम्बई। देश की अग्रणी बहुराष्ट्रीय बुनियादी ढांचा क्षेत्र की कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने गुरुवार को कहा कि उसे मुम्बई-अहमदाबाद उच्च गति रेल (एमएएचएसआर) के एक हिस्से के निर्माण के लिए करीब 7 हजार करोड़ रुपये से अधिक के ठेके मिले हैं।

एलएंडटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि एलएंडटी कंस्ट्रक्शन के परिवहन अवसंरचना कारोबार को राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम लिमिडेट (एनएचएसआरसीएल) से 87.569 किलोमीटर लंबे निर्माण के लिए ठेका प्राप्त हुआ है।

एलएंडटी ने बताया ठेके के तहत एक स्टेशन, प्रमुख नदियों पर पुल और रखरखाव के लिए डिपो और अन्य सहायक निर्माण कार्य शामिल हैं। हालांकि एलएंडटी ने ठेके की कीमत नहीं बताई, लेकिन उसके द्वारा बताए गए वर्गीकरण-'मेगा कॉन्ट्रैक्ट' के अनुसार यह ठेका 7,000 करोड़ रुपये से अधिक का है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top