Home » वाणिज्य » मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

👤 mukesh | Updated on:3 Dec 2020 12:18 PM GMT

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी रिकार्ड ऊंचाई पर

Share Post

मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले रुख के बीच कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। सुबह की तेज शुरूआत के बाद कारोबार सपाट रहा और बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44,953.01 के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया, हालांकि उसके बाद बाजार में कमजोरी देखी गई और सेंसेक्स 14.61 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 44,632.65 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी में भी कारोबार में बाद में कमजोरी देखी गई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20 अंकों की बढ़त के बाद 13,133.90 पर बंद हुआ। बाजार के जानकारों ने बताया कि प्रॉफिट बुकिंग के चलते शेयर बाजार में कारोबार मंदा रहा और सेंसेक्स में कमजोरी देखी गई।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में मारुति रही। कंपनी का शेयर करीब 7 प्रतिशत मजबूत हुआ। इसके आलावा ओएनजीसी, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील में भी अच्छी तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, बजाज ऑटो, इन्फोसिस और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं।

Share it
Top