Home » वाणिज्य » दो दिनों के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानिये ताजा भाव

दो दिनों के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानिये ताजा भाव

👤 mukesh | Updated on:16 Jan 2021 6:45 AM GMT

दो दिनों के बाद फिर महंगा हुआ सोना, जानिये ताजा भाव

Share Post

नई दिल्ली। लगातार दो दिनों की कमी के बाद सोने-चांदी (Gold-Silver) के रेट में बदलाव देखने को मिला। देशभर के सर्राफा बाजारों में शुक्रवार को 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 316 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 49327 पर बंद हुआ। जबकि चांदी 616 रुपये महंगी होकर 65420 पर बंद हुई। वहीं 22 कैरेट गोल्ड 45184 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 49129 रुपये और 18 कैरेट सोना 36995 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ।

वहीं दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 286 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होने के बाद 48,690 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गयी। इससे पहले गुरुवार को यह 48,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह दिल्ली में चांदी की कीमत में शुक्रवार को 558 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 65,147 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। गुरुवार को यह 64,599 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

एक आंकड़े के मुताबिक शुक्रवार को 22 कैरेट सोने का भाव हैदराबाद में 46000 रुपए, पुणे में 48450 रुपए, अहमदाबाद में 48580 रुपए, जयपुर में 48150 रुपए, लखनऊ में 48150 रुपए और पटना में 48450 रुपए प्रति दस ग्राम है. उसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव पटना में 49450 रुपए, लखनऊ में 52520 रुपए, जयपुर में 52520 रुपए, अहमदाबाद में 50580 रुपए, पुणे में 49450 रुपए और हैदराबाद में 50180 रुपए था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो शुक्रवार को सोने का भाव 1,852 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि चांद का रेट 25.40 डॉलर प्रति औंस था। अर्थव्यवस्था के जानकारों की मानें तो जो बाइडन द्वारा 1.9 ट्रिलियन डॉलर के नए राहत पैकेज के ऐलान के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमती धातुओं के भाव में रिकवरी देखने को मिली। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे लुढ़ककर 73.07 के स्तर पर आ गया।

Share it
Top