Home » वाणिज्य » शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

👤 mukesh | Updated on:1 March 2021 7:29 AM GMT

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स बढ़त के साथ कर रहा कारोबार

Share Post

मुम्बई। सोमवार का दिन शेयर बाजार (share market latest update) के लिए शानदार साबित हुआ है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी आज शेयर बाजार में तगड़ी तेजी (Share Market Surge) देखने को मिली। पिछले सत्र में 49,099 अंकों के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स आज 699 अंकों की तेजी के साथ 49,747 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स ने 49,798 अंकों का उच्चतम स्तर और 49,485 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया।

वहीं दूसरी ओर पिछले सत्र में 14,529 अंकों के स्तर पर बंद हुआ निफ्टी आज 173 अंकों की तेजी के साथ 14,702 अंकों के स्तर पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी ने 14,732 अंकों का उच्चतम स्तर और 14,638 अंकों का न्यूनतम स्तर छू लिया।

आज फाइनेंस, बैंकिंग और फार्मा शेयरों में भारी खरीदी की जा रही है। वहीं, रेलटेल और इंफीबीम अवेन्यू के शेयर 17% तक उछाल है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक चुनिंदा शेयरों में खरीदारी कर सकते हैं। उनको 15-20% तक का फायदा हो सकता है। बता दें कि पिछले सप्ताह बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ था। शुक्रवार को बीएसई 1939.32 अंक नीचे या 3.80% की गिरावट के साथ 49,099.99 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 568.20 पॉइंट नीचे या 3.76% की गिरावट के साथ 14,529.15 पॉइंट पर बंद हुआ था।

फिलहाल शेयर बाजार में टेलीकॉम सेक्टर में 45.32 अंक या 3.24% की गिरावट है। ये 1,352.53 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार, 26 फरवरी (1,397.85) की तुलना में ये 1,400.40 अंकों के साथ खुला था। सेक्टर में शामिल 13 कंपनियों में से 11 में बढ़त और 2 में गिरावट है। भारती एयरटेल के शेयर में सबसे ज्यादा 5% से ऊपर की गिरावट है।

Share it
Top