Home » वाणिज्य » पेट्रोल डीजल की दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

पेट्रोल डीजल की दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

👤 mukesh | Updated on:1 March 2021 7:53 AM GMT

पेट्रोल डीजल की दाम लगातार दूसरे दिन स्थिर

Share Post

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज लगातार दूसरे दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में फिर से तेजी आने के बीच घरेलू बाजार में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार दूसरे दिन स्थिरता रही।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है।अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में फिर से तेज़ी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। अगले सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है. जिसमे तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। इन दोनों शहरों में पेट्रोल की कीमत अपने सर्वोच्च स्तर पर है। अब दिल्ली में पेट्रोल का दाम 91.17 रुपये जबकि डीजल का दाम 81.47 रुपये पहुंच गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल की कीमत 97.57 रुपये व डीजल की कीमत 88.60 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है।

आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

दिल्ली- डीजल - 81.47रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल - 91.17 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता- डीजल -84.35 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल -91.35 रुपये प्रति लीटर

मुंबई - डीजल- 88.60 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल- 97.57 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई - डीजल- 86.45 रुपये प्रति लीटर, पेट्रोल - 93.11 रुपये प्रति लीटर

Share it
Top