Home » वाणिज्य » आम आदमी को एक और झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

आम आदमी को एक और झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

👤 mukesh | Updated on:1 March 2021 8:13 AM GMT

आम आदमी को एक और झटका, महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर

Share Post

नई दिल्ली। महीने की शुरुवात यानि 1 मार्च को बड़ा झटका लगा है। घरेलू रसोई गैस (LPG Cylinder) के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ गए हैं। आपको बात दे की पिछले महीने फरवरी (Fdebruary) में LPG सिलेंडर के दाम 3 बार बढ़ाए गए थे। फरवरी में ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपये महंगा हो चुका है। आज की बढ़ोतरी मिलाकर सिर्फ 26 दिनों में LPG 125 रुपये महंगा हुआ है।

दरअसल, हर महीने की शुरुआत में और फिर 15वें दिन LPG सिलेंडरों के दामों की समीक्षा होती है, फिर कीमतों पर फैसला लिया जाता है। पहले 3 फरवरी को 25 रुपये, दूसरी बार 15 फरवरी को 50 रुपये और तीसरी बार 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ाए थे। मार्च की पहली ही तारीख को LPG सिलेंडर 25 रुपये महंगा कर दिया गया है।

दिल्ली (Delhi) में बिना सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर अब 25 रुपये महंगा होकर 819 रुपये हो गया है, पहले ये 794 रुपये था। इसी तरह मुंबई (Mumbai) में भी LPG सिलेंडर के लिए 819 रुपये चुकाने होंगे।

Share it
Top