Home » वाणिज्य » पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर

पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर

👤 mukesh | Updated on:2 March 2021 7:38 AM GMT

पेट्रोल डीजल की कीमतें लगातार तीसरे दिन स्थिर

Share Post

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी आने से घरेलू बाजार मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज लगातार तीसरे दिन स्थिरता रही। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल अभी 91.17 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 81.47 रुपए प्रति लीटर पर है। शनिवार को इन दोनो की कीमतों में क्रमशः 24 पैसे और 15 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी।

तेल विपणन करने वाली सरकारी कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन के अनुसार आज इन दोनों ईंधन की कीमतें स्थिर है। अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल में नरमी आई है। लंदन ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर प्रति बैरल से नीचे उतर गया है। इसी सप्ताह ओपेक प्लस देशों की बैठक होने वाली है, जिसमे तेल उत्पादन बढ़ाने पर चर्चा होने की उम्मीद है।

हालांकि, अब CNG और PNG की कीमतें बढ़ रही हैं। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने CNG और PNG के दाम बढ़ाने की घोषणा की है। 2 मार्च सुबह 6 बजे से दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत बढ़कर 43.40 रुपये प्रति किलोग्राम और पीएनजी की नई कीमत 28.41 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो जाएगी। इन कीमतों में वैल्यू एडेड टैक्स शामिल है।

कंपनी ने बयान में कहा है कि सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी हुई कीमतें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, कानपुर, फतेहपुर, हमीरपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, करनाल, कैथल और रेवाड़ी में लागू होंगी। इन शहरों में सीएनजी के दाम 70 पैसे प्रति किलो बढ़ जाएंगे। दाम बढ़ाने के पीछे वजह Covid – 19 महामारी काल में इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की फिक्स्ड कॉस्ट, मैनपावर कॉस्ट और परिचालन लागत में हुई बढ़ोतरी है।

Share it
Top