Home » वाणिज्य » पेट्रोल-डीजल पर कम हो सकता है टैक्स, वित्त मंत्रालय ने दिये संकेत

पेट्रोल-डीजल पर कम हो सकता है टैक्स, वित्त मंत्रालय ने दिये संकेत

👤 mukesh | Updated on:2 March 2021 7:43 AM GMT

पेट्रोल-डीजल पर कम हो सकता है टैक्स, वित्त मंत्रालय ने दिये संकेत

Share Post

नई दिल्‍ली । इन दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं। तेल कंपनिया लगातार इनके दामों में बढ़ोतरी कर रही हैं, जिससे महंगाई भी बढ़ती जा रही है। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स के कारण देश में इनकी कीमतें बहुत ज्यादा हैं, लेकिन अब केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल (Petrol – Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) में कटौती करने की तैयारी कर रही है. वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) इस पर विचार कर रहा है कि कितनी कटौती की जा सकती है.

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतें देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं. इसकी वजह से विपक्ष द्वारा सरकार की काफी आलोचना हो रही है और यह मांग की जा रही है कि केंद्र और राज्य सरकारें टैक्सेज (Reduce Taxes) में कटौती करें।

रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास भी यह कह चुके हैं कि सरकारों को टैक्सेज में कटौती करनी चाहिए. अभी पेट्रोल और डीजल की कीमत में टैक्सेज का हिस्सा बहुत ज्यादा होता है. पेट्रोल की कीमत में करीब 60 फीसदी हिस्सा तो टैक्स (Taxes) का ही होता है. करीब 36 रुपये लीटर की लागत में आने वाला पेट्रोल दिल्ली में 91 रुपये के आसपास बिक रहा है यानी इसमें करीब 55 रुपये का टैक्स ही लग रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय ने अब राज्य सरकारों, तेल कंपनियों और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ इस मसले पर विचार करना शुरू किया है. ऐसे रास्ते तलाशे जा रहे हैं कि उपभोक्ताओं को राहत दी जाए और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़े.

Share it
Top