Home » वाणिज्य » टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,28,503.47 करोड़ रुपये बढ़ा

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,28,503.47 करोड़ रुपये बढ़ा

👤 mukesh | Updated on:4 April 2021 10:20 AM GMT

टॉप 10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1,28,503.47 करोड़ रुपये बढ़ा

Share Post

- टीसीएस के मार्केट कैप में 36,158.22 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

नई दिल्ली। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते हफ्ते सामूहिक रूप से 1,28,503.47 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसमें सबसे ज्यादा फायदे में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इंफोसिस रहीं। इस हफ्ते के दौरान टीसीएस का मार्केट कैप 36,158.22 करोड़ रुपये बढ़कर 11,71,082.67 करोड़ पर पहुंच गया।

इसके अलावा इंफोसिस का मार्केट कैप 20,877.24 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,90,229.35 करोड़ रुपये रहा। हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 19,842.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,63,767.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 17,401.77 करोड़ रुपये के फायदे के साथ 12,81,644.97 करोड़ रुपये और स्टेट बैंक का मार्केट कैप 12,003.6 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,30,701.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 10,681.76 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,10,775.37 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 6,301.56 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,57,573.74 करोड़ रुपये रही। वहीं, बजाज फाइनेंस ने 5,236.49 करोड़ रुपये जोड़े और उसका मार्केट कैप 3,17,563.53 करोड़ रुपये रहा।

टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस पहले स्थान पर

इसके विपरीत एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 3,142.29 करोड़ रुपये घटकर 8,19,474.22 करोड़ रहा। वहीं, एचडीएफसी का मार्केट कैप 171.38 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,56,569.82 करोड़ रुपये पर आ गई। हालांकि, टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।

Share it
Top