Home » वाणिज्य » तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, उतार-चढ़ाव जारी

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, उतार-चढ़ाव जारी

👤 mukesh | Updated on:7 April 2021 7:21 AM GMT

तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, उतार-चढ़ाव जारी

Share Post

मुम्बई। मंगलवार को शेयर मार्केट सपाट बंद होने के बाद बुधवार को स्टॉक मार्केट (Stock Market Today ) तेजी के साथ खुला। BSE पर सेंसेक्स 94 अंको की बढ़त के साथ 49,296 पर खुला है। वहीं, निफ्टी में भी तेजी देखी गई है। निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 14,711.20 पर खुला है। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

दिनभर के कारोबार के बाद मार्केट बढ़त के साथ सपाट बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 42 पॉइंट ऊपर 49,201 पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी भी 45 अंकों की बढ़त के साथ 14,683 पर बंद हुआ था। मंगलवार को मार्केट को मेटल और फार्मा सेक्टरों से बुस्टअप मिला था।

बुधवार की सुबह बाजार खुलने के समय, BSE पर 2,032 कंपनियों के शेयर ट्रेड कर रहे हैं, इसमें 1,409 शेयर बढ़त और 555 शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। 78 कंपनियों के शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 2,07,35,778.29 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 206.44लाख करोड़ रुपए था।

Share it
Top