Home » वाणिज्य » सोने-चांदी की कीमतों में हल्‍की तेजी, जाने क्या है 10 ग्राम का रेट ?

सोने-चांदी की कीमतों में हल्‍की तेजी, जाने क्या है 10 ग्राम का रेट ?

👤 Veer Arjun | Updated on:23 Aug 2021 10:09 AM GMT

सोने-चांदी की कीमतों में हल्‍की तेजी, जाने क्या है 10 ग्राम का रेट ?

Share Post

नई दिल्ली । सोने की कीमतों (Gold price today) में मामूली बढ़त है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi commodity exchnage) पर गोल्ड 0.12 फीसदी यानी 58 रुपये की तेजी के साथ 47216 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, MCX पर चांदी वायदा 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 61951 रुपये प्रति किलोग्राम पर है. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गोल्ड सपाट रहा था और चांदी में 0.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी.

ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां सोने में मामूली गिरावट देखने को मिली है. हाजिर सोना 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1,779.12 डॉलर प्रति औंस हो गया है. अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.2 फीसदी बढ़कर 23.05 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 0.3 फीसदी बढ़कर 998.85 डॉलर हो गया.

24 कैरेट गोल्ड का भाव

गुड्सरिटर्न की वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड के भाव की बात करें तो आज राजधानी दिल्ली में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत 50480 रुपये, चेन्नई में 48690 रुपये, मुंबई में 47190 रुपये और कोलकाता में 49180 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने का रेट

आपको बता दें आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

इस तरह चेक कर सकते हैं सोने की शुद्धता

बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. 'BIS Care app' से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.

इस ऐप (App) में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं. इस ऐप (Gold) के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी भी मिल जाएगी.

Share it
Top