Home » वाणिज्य » पूसीरे ने नवम्बर में सामान लोडिंग में दर्ज की 18.5 प्रतिशत की वृद्धि

पूसीरे ने नवम्बर में सामान लोडिंग में दर्ज की 18.5 प्रतिशत की वृद्धि

👤 mukesh | Updated on:7 Dec 2021 7:36 PM GMT

पूसीरे ने नवम्बर में सामान लोडिंग में दर्ज की 18.5 प्रतिशत की वृद्धि

Share Post

गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) ने सामान लोडिंग में वृद्धि लगातार बरकरार रखा है। नवम्बर माह के दौरान पूसीरे ने 0.802 एमटी सामान लोड किया। यह पिछले वर्ष की इस अवधि की तुलना में 18.5 प्रतिशत अधिक है।

पूसीरे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गुनीत कौर ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा है कि पूसीरे ने अप्रैल से नवम्बर के दौरान 6.498 एमटी लोडिंग की थी, जबकि गत वर्ष इसी अवधि के दौरान 4.867 एमटी लोडिंग हुई थी। यह 33.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवम्बर, 2021 के दौरान पूसीरे में कुछ वस्तुओं की लोडिंग में पर्याप्त अंतर से वृद्धि हुई। इस महीने डोलोमाइट लोडिंग में 103 प्रतिशत, कंटेनर लोडिंग में 33.3 प्रतिशत, उर्वरक लोडिंग में 6.7 प्रतिशत और विविध सामग्रियों की लोडिंग में 48.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

इस वर्ष के दौरान अप्रैल से नवम्बर, 2021 तक डोलोमाइट लोडिंग में गत वर्ष की समान अवधि की तुलना में 215.8 प्रतिशत की बढोतरी हुई। खाद्यान्न लोडिंग में 6.4 प्रतिशत, कंटेनर लोडिंग में 78.4 प्रतिशत, उर्वरक लोडिंग में 24.3 प्रतिशत, सीमेंट लोडिंग में 36.1 प्रतिशत, अन्य वस्तुओं में 114.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई और पिछले वर्ष नवम्बर, 2020 तक की लोडिंग की तुलना में कुल मिलाकर यह 33.5 प्रतिशत की वृद्धि है।

पूसीरे माल ढुलाई के प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव तरीके तलाश रहा है। मुख्यालय और मंडल स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स (बीडीयूज) के निरंतर प्रयासों ने नये ट्रैफिक पर अपनी भागीदारी बढ़ाने और माल ढुलाई को बढ़ावा देने में मदद की है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट्स स्थानीय व्यापारियों को स्थानीय अर्थव्यवस्था को गतिमान रखने के लिए आवश्यक सहायता भी प्रदान कर रही है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top