Home » वाणिज्य » विप्रो को तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

विप्रो को तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

👤 mukesh | Updated on:12 Jan 2022 8:11 PM GMT

विप्रो को तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये का हुआ मुनाफा

Share Post

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो लिमिटेड को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में 2,969 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। हालांकि, दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी की आमदनी में बढ़ोतरी के साथ उसकी ऑर्डर बुकिंग भी मजबूत रही है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 2,968 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर उसका शुद्ध लाभ 1.3 फीसदी बढ़ा है। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 29.6 फीसदी बढ़कर 20,313.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 15,670 करोड़ रुपये थी। कंपनी के मुताबिक दिसंबर, 2021 को समाप्त तिमाही में उसका आईटी सेवाओं से राजस्व 263.1 करोड़ से 268.3 करोड़ डॉलर रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 2 से 4 फीसदी ज्यादा है।

विप्रो के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक थिएरी डेलापोर्ट ने कहा कि राजस्व और मार्जिन के मोर्चे पर यह लगातार 5वीं तिमाही है, जबकि हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है। उन्होंने बताया कि आईटी सेवाओं से उसकी आमदनी मार्च, 2022 की तिमाही में 269.2 करोड़ से 274.5 करोड़ डॉलर रहेगी। यह तिमाही आधार पर दो से चार फीसदी की वृद्धि होगी। इसके साथ ही विप्रो लिमिटेड के बोर्ड ने प्रति इक्विटी शेयर 1 रुपये का डिविडेंड भी घोषित किया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top