Home » वाणिज्य » निर्यात दिसंबर में 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा

निर्यात दिसंबर में 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा

👤 mukesh | Updated on:14 Jan 2022 8:02 PM GMT

निर्यात दिसंबर में 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर रहा

Share Post

नई दिल्ली। देश का निर्यात (country's exports) दिसंबर 2021 में सालाना आधार पर 38.91 फीसदी बढ़कर 37.81 अरब डॉलर (Year-on-year growth of 38.91 percent to $37.81 billion) हो गया। निर्यात में वृद्धि इंजीनियरिंग, कपड़ा और रसायन जैसे क्षेत्रों के बढ़िया प्रदर्शन के कारण देखने को मिली है। हालांकि, दिसंबर में व्यापार घाटा बढ़कर 21.68 अरब डॉलर हो गया।

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2021 में आयात भी 38.55 फीसदी बढ़कर 59.48 अरब डॉलर हो गया। अप्रैल से दिसंबर 2021-22 के दौरान निर्यात 49.66 फीसदी बढ़कर 301.38 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि के दौरान आयात 68.91 फीसदी बढ़कर 443.82 अरब डॉलर हो गया, जिससे व्यापार घाटा 142.44 अरब डॉलर रहा।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दिसंबर 2021 में व्यापारिक निर्यात 37.81 अरब डॉलर था, जो दिसंबर 2020 में 27.22 अरब डॉलर था। यह 38.91 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्शाता है। इसके अलावा दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2021 में निर्यात में 39.47 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top