Home » वाणिज्य » खाद्य तेल होगा सस्ता, सोयाबीन व सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म

खाद्य तेल होगा सस्ता, सोयाबीन व सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म

👤 mukesh | Updated on:24 May 2022 8:08 PM GMT

खाद्य तेल होगा सस्ता, सोयाबीन व सूरजमुखी तेल के आयात पर कस्टम ड्यूटी खत्म

Share Post

नई दिल्ली। खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों (rising prices of edible oils) से लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार (central government) ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात (Import of soybean and sunflower oil) पर दो साल के लिए कस्टम डयूटी समाप्त (custom duty finished) कर दी है। साथ ही सरकार ने कृषि और बुनियादी शुल्क और विकास सेस भी खत्म कर दिया है।

जानकारी मिली है कि केन्द्र सरकार ने क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी के ऑयल के दो वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24) के लिए प्रति साल 20 लाख मीट्रिक टन के आयात को ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से कुछ दिन से रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचे खाने के तेलों के दाम में कमी आने की संभावना है।

सरकार ने इसके साथ ही तेल पर सीमा शुल्क और कृषि बुनियादी शुल्क और डेवलपमेंट सेस को भी खत्म कर दिया है। तेलों के आयात पर इन टैक्सों को भी नहीं देना पड़ेगा। माना जा रहा है कि इससे खाद्य तेलों की कीमतों में कमी आएगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top