Home » वाणिज्य » शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1201 अंक तक की छलांग

शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1201 अंक तक की छलांग

👤 mukesh | Updated on:21 Jun 2022 7:57 PM GMT

शानदार मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स ने लगाई 1201 अंक तक की छलांग

Share Post

नई दिल्ली। मजबूत ग्लोबल संकेतों के सपोर्ट से भारतीय शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन मजबूती के साथ कारोबार का अंत किया। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने दिन के कारोबार के दौरान 2 प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाई। हालांकि आखिरी घंटे में हुई मुनाफावसूली के कारण दोनों सूचकांक 1.8 प्रतिशत से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए। शेयर बाजार ने आज बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। दिन के कारोबार के दौरान बाजार ने बिकवाली के दबाव का सामना भी किया, लेकिन लिवाली के जोर के कारण आखिर शेयर बाजार शानदार मजबूती के साथ ही बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 299.76 अंक की मजबूती के साथ 51,897.60 अंक के स्तर पर खुला। शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में बाजार में बिकवाली का मामूली दबाव भी बनता नजर आया, जिसके कारण सेंसेक्स ओपनिंग लेवल से फिसलकर 51,808.76 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद बाजार में चौतरफा लिवाली शुरू हो गई।

लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स ने तेज रफ्तार पकड़ ली और सुबह 10 बजे तक तेजी से आगे बढ़ते हुए 699.50 अंक की उछाल लेकर 52,297.34 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर शेयर बाजार में मामूली बिकवाली भी हुई, जिसकी वजह से सेंसेक्स में भी हल्की कमजोरी भी आई। ये कमजोरी कुछ ही मिनट की रही। इसके बाद एक बार फिर बाजार तेजी से ऊपर की ओर बढ़ने लगा।

दिन के दूसरे कारोबारी सत्र में बाजार में लिवाली और तेज हो गई, जिसके कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले ही चौतरफा लिवाली के सपोर्ट से सेंसेक्स 1,201.56 अंक की छलांग के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 52,799.40 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में हुई मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स सर्वोच्च स्तर पर टिक नहीं सका और थोड़ा फिसल कर 934.23 अंक की बढ़त के साथ 52,532.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 105.80 अंक की मजबूती के साथ 15,455.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती बिकवाली के दबाव में निफ्टी ओपनिंग लेवल से थोड़ा फिसल कर 15,419.85 अंक के स्तर पर आ गया। इसके बाद शुरू हुई जोरदार लिवाली ने निफ्टी में भी पर लगा दिए। लगातार हो रही लिवाली के सपोर्ट से सुबह 10 बजे तक ये सूचकांक 219.70 अंक की छलांग लगाकर 15,569.85 अंक के स्तर तक पहुंच गया।

शुरुआती 45 मिनट के कारोबार में आई इस तेजी के बाद बाजार में हुई मामूली बिकवाली के कारण निफ्टी की तेजी पर कुछ देर के लिए ब्रेक भी लगा। हालांकि कुछ ही देर में खरीदारों ने एक बार फिर चौतरफा लिवाली शुरू कर दी, जिससे निफ्टी दोबारा कुलांचे भरते हुए आगे बढ़ने लगा। लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले निफ्टी 357.10 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 15,707.25 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि इस ऊंचाई पर पहुंचने के बाद कारोबार के आखिरी घंटे में शेयर बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई। मुनाफावसूली के चक्कर में बाजार में आखिरी घंटे के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा, जिसके कारण ये सूचकांक सर्वोच्च स्तर से थोड़ा नीचे गिर कर 288.65 अंक की बढ़त के साथ 15,638.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान बीएसई के सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 29 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। नेस्ले इंडिया का शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्सों ने बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया। आज के कारोबार में मेटल, रियल्टी, मीडिया, आईटी, पीएसयू बैंक और ऑटो इंडेक्स 1 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से टाइटन कंपनी 5.93 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 5.52 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.70 प्रतिशत, कोल इंडिया 4.50 प्रतिशत और अडाणी पोर्ट्स 3.91 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर नेस्ले इंडिया 0.26 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप लूजर की सूची में शामिल हुए।

शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों को 5.77 लाख करोड़ रुपये का फायदा

मजबूत ग्लोबल संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। शेयर बाजार में मंगलवार को उछाल से निवेशकों को जबरदस्त फायदा हुआ जिससे उनकी संपत्ति 5.77 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गई।

दरअसल, वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच भारी लिवाली से स्थानीय बाजार में ये मजबूती आई है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 934.23 अंक यानी 1.81 फीसदी की बढ़त के साथ 52,532.07 के स्तर पर बंद हुआ।

उल्लेखनीय है कि शेयर बाजार में आई तेजी से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 5,77,006.83 करोड़ रुपये बढ़कर 2,40,63,930.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top