Home » वाणिज्य » बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 792 अंक तक की गिरावट

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 792 अंक तक की गिरावट

👤 mukesh | Updated on:22 Jun 2022 8:04 PM GMT

बिकवाली के दबाव में टूटा शेयर बाजार, सेंसेक्स में 792 अंक तक की गिरावट

Share Post

नई दिल्ली। सोमवार और मंगलवार को मजबूती से कारोबार करने के बाद आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार जोरदार गिरावट का शिकार हो गया। दिन भर के कारोबार के दौरान शेयर बाजार में 1.5 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ओर से की गई खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक मामूली सुधार के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 345.71 अंक की गिरावट के साथ 52,186.36 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही शुरुआती 5 मिनट में खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स करीब 85 अंक की तेजी के साथ 52,272.85 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद चौतरफा बिकवाली शुरू हो जाने के कारण ये सूचकांक तेजी से नीचे गिरने लगा।

लगातार हो रही बिकवाली के बीच घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके सेंसेक्स को सपोर्ट करने की कोशिश भी की, जिससे कुछ देर के लिए शेयर बाजार में रिकवरी का ट्रेंड भी बनता नजर आया। लेकिन मामूली रिकवरी के बाद ही एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा फिसल गया।

लगातार हो रही बिकवाली के दबाव के कारण सुबह 10 बजे के थोड़ी देर बाद ये सूचकांक 652.29 अंक का गोता लगाकर 51,879.78 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बाजार में आई 1 प्रतिशत से अधिक की इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मजबूती के साथ बाजार में मोर्चा संभाल लिया और तेज खरीदारी शुरू कर दी। इस खरीदारी के कारण इस सूचकांक में एक बार फिर रिकवरी का रुख बनने लगा लेकिन खरीदारी का ये दौर लंबा नहीं चल सका।

मंदड़ियों के बाजार पर हावी हो जाने के कारण कारोबार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण दोपहर 2 बजे के थोड़ी देर पहले ही सेंसेक्स 792.09 अंक का गोता लगाकर आज के सबसे निचले स्तर 51,739.98 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने इस स्तर पर एक बार फिर खरीदारी का जोर बनाया, जिससे सेंसेक्स की स्थिति में कुछ समय के लिए थोड़ा सुधार भी हुआ। इसके बाद बाजार पर एक बार फिर मंदड़िये हावी हो गए। मंदड़ियों की ओर से की गई बिकवाली की वजह से ये सूचकांक दोबारा लुढ़क गया। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 709.54 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 93.15 अंक की कमजोरी के साथ 15,545.65 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलने के करीब 5 मिनट बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण निफ्टी सुबह 10 बजे तक 212.20 अंक लुढ़क कर 15,426.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि इस गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों की तेज खरीदारी से निफ्टी को काफी सपोर्ट मिला और अगले 20 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक करीब 90 अंक की रिकवरी करने में सफल रहा। हालांकि कुछ ही देर बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने एक बार फिर बिकवाली का दबाव बना दिया, जिससे निफ्टी नीचे फिसलता चला गया।

बिकवाली के दबाव के कारण दोपहर 1:30 बजे तक ये सूचकांक 252.85 अंक टूटकर आज के सबसे निचले स्तर 15,385.95 अंक तक पहुंच गया। इस गिरावट के बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को सपोर्ट देने की कोशिश की, जिससे कुछ समय के लिए निफ्टी रिकवरी करता हुआ नजर भी आया। आखिरी वक्त में हुई बिकवाली के दबाव के आगे बाजार संभल नहीं सका और दोबारा नीचे फिसल गया। दिन भर हुई लिवाली और बिकवाली के बाद निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.44 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,413.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 27 शेयर बिकवाली के दबाव में फंस कर लाल निशान में बंद हुए। वहीं टीसीएस, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन और मारुति सुजुकी के शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में आज गिरावट का रुख बना रहा। इन इंडेक्सों में से सबसे अधिक 4.87 प्रतिशत की गिरावट मेटल इंडेक्स में दर्ज की गई। वहीं 3.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ मीडिया इंडेक्स दूसरे और 2.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ रियल्टी इंडेक्स तीसरे स्थान पर रहा। इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक, आईटी और फार्मा इंडेक्स में भी एक प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से बीपीसीएल 1.56 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प 1.01 प्रतिशत, टीसीएस 0.34 प्रतिशत, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन 0.14 प्रतिशत और मारुति सुजुकी 0.03 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 6.72 प्रतिशत, यूपीएल 6.20 प्रतिशत, टाटा स्टील 5.28 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.48 प्रतिशत और विप्रो 3.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top