Home » वाणिज्य » तीन हफ्ते बाद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर, 2.73 अरब डॉलर का इजाफा

तीन हफ्ते बाद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर, 2.73 अरब डॉलर का इजाफा

👤 mukesh | Updated on:2 July 2022 8:22 PM GMT

तीन हफ्ते बाद विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 593.323 अरब डॉलर पर, 2.73 अरब डॉलर का इजाफा

Share Post

नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के र्मोचे (economy front) पर अच्छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में पिछले तीन हफ्ते से जारी गिरावट पर ब्रेक लगा है। देश के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीन हफ्ते की गिरावट (three consecutive weeks of decline) के बाद 2.734 अरब डॉलर का इजाफा ($2.734 billion increase) हुआ है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी है।

आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार 24 जून को समाप्त हफ्ते में 2.734 अरब डॉलर उछलकर 593.323 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। इससे पहले 17 जून को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 5.87 अरब डॉलर घटकर 590.588 अरब डॉलर रह गया था, जबकि इससे पिछले हफ्ते में यह 4.599 अरब डॉलर घटकर 596.458 अरब डॉलर रहा था। वहीं, 3 जून को विदेशी मुद्रा भंडार 30.6 करोड़ डॉलर घटकर 601.057 अरब डॉलर था।

रिजर्व बैंक के मुताबिक विदेशी मुद्रा भंडार में इस इजाफे की वजह विदेशी मुद्रा आस्तियों (एफसीए) का बढ़ना है, जो कुल मुद्रा भंडार का एक अहम हिस्सा होता है। इसके अलावा स्वर्ण आरक्षित भंडार के बढ़ने से भी विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है। आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन हफ्ते में एफसीए 2.334 अरब डॉलर बढ़कर 529.216 अरब डॉलर हो गई है।

आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य हफ्ते में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 34.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 40.926 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं, समीक्षाधीन हफ्ते में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 5.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.21 अरब डॉलर हो गया, जबकि आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 30 लाख डॉलर बढ़कर 4.97 अरब डॉलर हो गया है।

उल्लेखनीय है कि डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में उनके मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top