Home » वाणिज्य » घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने की 721 अंक की रिकवरी

घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने की 721 अंक की रिकवरी

👤 mukesh | Updated on:4 Aug 2022 8:21 PM GMT

घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स ने की 721 अंक की रिकवरी

Share Post

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में आज दिन भर के कारोबार के दौरान जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला। लगातार हुई लिवाली और बिकवाली के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों में पहले अच्छी बढ़त दिखाई दी, लेकिन बाद में बिकवाली तेज होने के कारण 1 प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट आ गई। हालांकि बाद में घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने चौतरफा खरीदारी की, जिससे शेयर बाजार निचले स्तर से जोरदार रिकवरी करने के बाद मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ।

आज दिन भर के कारोबार के दौरान आईटी, फार्मास्यूटिकल और मेटल सेक्टर में ओवरऑल खरीदारी का जोर बना रहा। वहीं ऑटो और एफएमसीजी सेक्टर के शेयर भी मामूली बढ़त दिखाते रहे। दूसरी ओर एनर्जी, बैंकिंग और रियल्टी सेक्टर के शेयरों पर बिकवाली का दबाव बना रहा। दिन भर हुई खरीद बिक्री के बाद सेंसेक्स ने 0.09 प्रतिशत और निफ्टी ने 0.04 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के कारोबार का अंत किया।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने आज 220.75 अंक की मजबूती के साथ 58,571.28 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। आज बाजार खुलने के साथ ही लिवालों और बिकवालों के बीच एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स में भी तेज उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। खरीद बिक्री के झटके के कारण सेंसेक्स दिन के पहले कारोबारी सत्र में ज्यादातर समय लाल निशान में ही कारोबार करता रहा।

सुबह 11 बजे के बाद बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण अगले आधे घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 773.48 अंक का गोता लगाकर आज के निचले स्तर 57,577.05 अंक के तक पर पहुंच गया। इस जोरदार गिरावट के बाद घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने बाजार में मोर्चा संभाला और तेज खरीदारी शुरू कर दी। हालांकि बीच-बीच में शेयर बाजार को बिकवाली का भी मामूली झटका लगता रहा, इसके बावजूद घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी लगातार जारी रही। इस खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स आज के निचले स्तर से 721.75 अंक की रिकवरी करके 51.73 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,298.80 अंक के स्तर पर बंद होने में सफल रहा।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 74.95 अंक की तेजी के साथ 17,463.10 अंक के स्तर पर खुला। आज के कारोबार की शुरुआत में ही लिवालों और बिकवालों के बीच खींचतान शुरू हो जाने के कारण निफ्टी में भी लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव की स्थिति सुबह 11 बजे के थोड़ी देर बाद तक बनी रही। उसके बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू कर दी, जिससे अगले आधे घंटे के कारोबार में ही निफ्टी 226.90 अंक की जोरदार गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,161.25 अंक तक लुढ़क गया।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से हो रही जोरदार बिकवाली के बीच ही घरेलू संस्थागत निवेशकों ने मोर्चा संभाल कर तेज खरीदारी शुरू कर दी, जिससे लगातार नीचे की ओर लुढ़क रहे निफ्टी को भी सहारा मिला। खरीदारी के इस सपोर्ट से इस सूचकांक ने आज के निचले स्तर से 220.75 अंक की रिकवरी करके 6.15 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली कमजोरी के साथ 17,382 अंक के स्तर पर आज का कारोबार बंद किया।

दिन भर के कारोबार के दौरान हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से सिप्ला 3.23 प्रतिशत, नेस्ले 2.50 प्रतिशत, सन फार्मास्युटिकल्स 2.40 प्रतिशत, इंफोसिस 2.16 प्रतिशत और अपोलो हॉस्पिटल 1.99 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एनटीपीसी 3.10 प्रतिशत, टाटा कंस्ट्रक्शन 2.89 प्रतिशत, कोल इंडिया 2.33 प्रतिशत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 1.41 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top