Home » वाणिज्य » घटिया प्रेशर कुकर बेचने के लिए Amazon पर एक लाख का जुर्माना

घटिया प्रेशर कुकर बेचने के लिए Amazon पर एक लाख का जुर्माना

👤 mukesh | Updated on:4 Aug 2022 8:51 PM GMT

घटिया प्रेशर कुकर बेचने के लिए Amazon पर एक लाख का जुर्माना

Share Post

- सीसीपीए ने 2,265 प्रेशर कुकरों के उपभोक्ताओं को पैसा वापस लौटाने का भी निर्देश दिया

नई दिल्ली। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण आयोग (सीसीपीए) (Central Consumer Protection Commission (CCPA)) ने दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (e-commerce company amazon) पर घटिया प्रेशर कुकर (bad pressure cooker) भेजने के लिए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। सीसीपीए ने गुणवत्ता मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले प्रेशर कुकर बेचने के लिए अमेजन पर यह जुर्माना लगाया है।

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के मुताबिक सीसीपीए ने अमेजन को अपने प्लेटफॉर्म के माध्यम से बेचे गए खराब गुणवत्ता वाले 2,265 प्रेशर कुकरों के उपभोक्ताओं को सूचित करने, उत्पादों को वापस मंगाने और उपभोक्ताओं का पैसा लौटाने का भी निर्देश दिया। सीसीपीए के आदेश के मुताबिक गुणवत्ता नियंत्रण आदेश (क्यूसीओ) और उपभोक्ता अधिकारों का उल्लंघन करते हुए प्रेशर कुकर की बिक्री की अनुमति देने के लिए अमेजन को एक लाख रुपये का जुर्माना देना होगा।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता संरक्षण आयोग के संज्ञान में आया है कि क्यूसीओ की अधिसूचना के बाद 2,265 ऐसे प्रेशर कुकर बेचे गए, जो अनिवार्य मानकों को पूरा नहीं करते थे। अमेजन ने इन प्रेशर कुकर की बिक्री से कुल 6,14,825.41 करोड़ रुपये कमाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top