Home » वाणिज्य » मौद्रिक नीति आते ही ऊपरी स्तर से लुढ़का शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ बंद

मौद्रिक नीति आते ही ऊपरी स्तर से लुढ़का शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ बंद

👤 mukesh | Updated on:5 Aug 2022 8:23 PM GMT

मौद्रिक नीति आते ही ऊपरी स्तर से लुढ़का शेयर बाजार, मामूली बढ़त के साथ बंद

Share Post

नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार के कारोबार पर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति के ऐलान ने भी काफी असर डाला। मौद्रिक नीति समिति की ओर से नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का ऐलान करने के बाद शेयर बाजार ऊपरी स्तर से नीचे लुढ़क गया। कुछ देर बाजार लाल निशान में भी कारोबार करता रहा और अंत में सपाट स्तर पर बहुत मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।

आरबीआई द्वारा नीतिगत ब्याज दर में बढ़ोतरी करने का ऐलान करने की वजह से बैंकिंग शेयरों को दिन भर के कारोबार के दौरान मजबूती मिली। इसके साथ ही आईटी सेक्टर के शेयरों में भी खरीदारी का माहौल बना रहा। दूसरी ओर ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल और पावर सेक्टर के शेयरों में दिन भर के कारोबार के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 122.24 अंक की मजबूती के साथ 58,421.04 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में तेज लिवाली और बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण सेंसेक्स की गति में भी लगातार उतार-चढ़ाव नजर आने लगा। उतार-चढ़ाव के बीच भी खरीदारी का जोर लगातार बना रहा, जिसके कारण 11 बजे के करीब सेंसेक्स 350.39 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 58,649.19 अंक तक पहुंच गया।

हालांकि सेंसेक्स की इस उछाल के बाद बाजार में बिकवाली का दबाव लगातार बढ़ता गया, जिसके कारण सेंसेक्स ऊपरी स्तर से 404.33 अंक का गोता लगाकर 53.94 अंक की गिरावट के साथ आज के सबसे निचले स्तर 58,244.86 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी घंटे में घरेलू संस्थागत निवेशकों ने बाजार में तेज खरीदारी करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स 89.13 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 58,387.93 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने आज 41.65 अंक की मजबूती के साथ 17,423.65 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के कारण निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार के दौरान लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही। हालांकि उतार चढ़ाव के बीच भी लिवाली का जोर कायम रहने के कारण शुरुआती 2 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 11:15 बजे निफ्टी 92.40 अंक की मजबूती के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,447.40 अंक तक पहुंच गया।

निफ्टी में हालांकि ये मजबूती कायम नहीं रह सकी। आरबीआई द्वारा मौद्रिक नीति का ऐलान होन के बाद बाजार में गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया। लगातार हो रही बिकवाली के कारण आज का कारोबार बंद होने की एक घंटा पहले निफ्टी ऊपरी स्तर से करीब 125 अंक गिरकर 33.25 अंक की कमजोरी के साथ आज के सबसे निचले स्तर 17,348.75 अंक तक लुढ़क गया। कारोबार के आखिरी घंटे में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से हुई खरीदारी से निफ्टी को काफी सहारा मिला और इस सूचकांक ने 15.50 अंक यानी 0.09 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 17,397.50 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।

आज दिन भर के कारोबार में हुई खरीद बिक्री के बाद दिग्गज शेयरों में से अल्ट्राटेक सीमेंट 2.84 प्रतिशत, श्री सीमेंट 2.66 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 2.19 प्रतिशत, यूपीएल 1.60 प्रतिशत और भारती एयरटेल 1.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 2.58 प्रतिशत, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 2.30 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.05 प्रतिशत, आयशर मोटर्स 1.79 प्रतिशत और रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.47 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top