Home » वाणिज्य » गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

👤 mukesh | Updated on:17 Aug 2022 8:31 PM GMT

गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को करेंगे संबोधित

Share Post

नई दिल्ली/सिंगापुर। अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी सिंगापुर में 26-27 सितंबर को आयोजित फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन को दूसरे दिन संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में सिंगापुर के उप-प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री लॉरेंस वोंग भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

फोर्ब्स मीडिया ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन में करीब 400 प्रमुख सीईओ, उद्यमियों और निवेशकों को बुलाए जाने की उम्मीद है। इस कार्यक्रम के लिए करीब 40 वक्ताओं ने अपनी भागीदारी की पुष्टि की है। गौतम अडाणी सम्मेलन के दूसरे दिन अपना भाषण देंगे।

फोर्ब्स के मुताबिक इस सम्मेलन के उद्घाटन के दिन वोंग और फोर्ब्स मीडिया के चेयरमैन और प्रधान संपादक स्टीव फोर्ब्स के बीच आमने-सामने बातचीत होगी। इसके अलावा अन्य वक्ताओं में जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन अजय बंगा, बायजू के संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन और सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला शामिल हैं।

फोर्ब्स मीडिया के एशिया सीईओ विलियम एडमोपोलस ने कहा कि हमें सिंगापुर में 20वें फोर्ब्स ग्लोबल सीईओ सम्मेलन की मेजबानी करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि एशिया में फोर्ब्स के लिए ये एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। एडमोपोलस ने कहा कि हम 3 साल में पहली बार दुनिया के आर्थिक रूप से सबसे शक्तिशाली और प्रभावशाली व्यापारिक नेताओं को साथ लाने के लिए तत्पर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top