Home » वाणिज्य » सरकार 2022-23 के लिए चीनी के निर्यात कोटे की जल्द करेगी घोषणा: खाद्य सचिव

सरकार 2022-23 के लिए चीनी के निर्यात कोटे की जल्द करेगी घोषणा: खाद्य सचिव

👤 mukesh | Updated on:21 Sep 2022 7:42 PM GMT

सरकार 2022-23 के लिए चीनी के निर्यात कोटे की जल्द करेगी घोषणा: खाद्य सचिव

Share Post

-आदित्य झुनझुनवाला ने कहा, चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का है अनुमान

नई दिल्ली। खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय (Food Secretary Sudhanshu Pandey) ने कहा कि अक्टूबर से शुरू होने वाले अगले चीनी विपणन वर्ष (next chinese marketing year) के लिए सरकार चीनी के निर्यात कोटा (sugar export quota) की घोषणा बहुत जल्द करेगी। वहीं, उद्योग मंडल इस्मा के अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने कहा कि 2022-23 में चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि घरेलू मांग 2.75 करोड़ टन का है।

भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) और डेटाग्रो ने बुधवार को यहां आयोजित चीनी और ऐथनॉल सम्मेलन में खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने कहा कि विपणन वर्ष 2022-23 के लिए निर्धारित कोटा को लेकर 'बहुत जल्द' इसकी घोषणा की जाएगी। हालांकि, उन्होंने चीनी विपणन वर्ष 2022-23 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए चीनी निर्यात की मात्रा के बारे में कोई खुलासा नहीं किया।

इस्मा अध्यक्ष आदित्य झुनझुनवाला ने कहा कि चीनी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए चीनी के अलग उपयोग के लिए स्थानांतरण के बाद चीनी का उत्पादन 3.55 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि घरेलू मांग 2.75 करोड़ टन का है। उन्होंने कहा कि हम चीनी विपणन वर्ष 2022-23 में 80 लाख टन चीनी का निर्यात कर सकते हैं। हमने सरकार से जल्द से जल्द निर्यात कोटा और समग्र नीति की घोषणा करने का आग्रह किया है।

उल्लेखनीय है कि मई में सरकार ने एक करोड़ टन से ज्यादा चीनी का निर्यात करने पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में 12 लाख टन और चीनी का निर्यात करने की अनुमति दी गई थी। इस प्रकार चीनी विपणन वर्ष 2021-22 के लिए कुल चीनी निर्यात की मात्रा 1.12 करोड़ टन रही। इसी तरह चीनी विपणन वर्ष 2020-21 में भारत का चीनी निर्यात 70 लाख टन, चीनी विपणन वर्ष 2019-20 में 59 लाख टन, जबकि चीनी विपणन वर्ष 2018-19 में 38 लाख टन रहा था। (एजेंसी, हि.स.)

Share it
Top