Home » वाणिज्य » कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36.50 रुपये तक हुआ सस्ता

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 36.50 रुपये तक हुआ सस्ता

👤 Veer Arjun | Updated on:1 Oct 2022 7:29 AM GMT
Share Post


नई दिल्ली। नवरात्रि पर्व के बीच आम लोगों के लिए राहत देने वाली खबर है। महीने के पहले दिन सार्वजनिक क्षेत्र के तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 36.50 रुपये तक की कटौती की है। हालांकि, घरेलू रसोई गैस के दाम में अभी कोई बदलाव नही किया गया है। नई दरें शनिवार से लागू हो गई हैं।

इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की बेबसाइट के मुताबिक एक अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस की कीमत 25.50 रुपये घटकर 1859.50 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1885 रुपये प्रति सिलेंडर थी। कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 36.50 रुपये सस्ता होकर 1995.50 रुपये में मिलेगा, जो पहले 1959 रुपये में मिलता था।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस 32.5 रुपये प्रति सिलेंडर सस्ता होकर 1811.50 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1844 रुपये थी। वहीं, चेन्नई में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 35.5 रुपये घटकर 2009.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह सिलेंडर 2045 रुपये में मिल रहा था। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर ग्राहकों को पुरानी कीमत पर ही मिलेगा। उल्लेखनीय है कि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार छठे महीने कटौती की गई है। मई में इसकी कीमत सबसे ज्यादा 2354 रुपये पर पहुंच गई थी। (हि.स)

Share it
Top