Home » दिल्ली » दिल्ली के कोने-कोने तक पहुंचेगा अब विकास ः केजरीवाल

दिल्ली के कोने-कोने तक पहुंचेगा अब विकास ः केजरीवाल

👤 Veer Arjun Desk 4 | Updated on:22 March 2018 6:38 PM GMT
Share Post

-कृष्ण देव पाठक-
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा रखे बजट को देश के किसी भी राज्य का सर्वश्रेष्ठ बजट बताते हुए कहा कि अब दिल्ली में कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा।
श्री केजरीवाल ने कहा कि यह अपने में एक ऐसा बजट है जिसमें समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है कि सभी को लाभ मिले। इसमें गरीब, मध्यम वर्ग, व्यापारी, महिलाओं सभी के लिए अपने में कुछ न कुछ है।
उन्होंने कहा कि यह अपने में देश में पहला 'ग्रीन बजट' है जिसमें पर्यावरठण को पूरा महत्व दिया गया है क्योंकि राजधानी में आज जो हालात हैं उसमें यह बहुत अपने में जरूरी हो गया है। इसलिए हमने दिल्ली में पर्यावरण को पूरा महत्व देने का निर्णय लिया है।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता को चौथे साल में भी बिजली आधे दामों पर ही मिलती रहेगी और जो रियायत हमने दी थी वह बरकरार रहेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य है जहां की जनता को बिजली सबसे सस्ती मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने इस बार पानी, सीवर व सड़कों को प्रमुखता से लिया है और हम इस क्षेत्र में खरे उतरेंगे इसे लेकर भी प्रतिबद्ध हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद राजस्व में तेजी से वृद्धि हुई है। इसका कारण आम आदमी को लगा है कि पहली बार एक ईमानदार सरकार आई है। हमने 'रेड राज' बंद करके व्यापारियों पर भरोसा किया और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। ग्रीन बजट में हमने एक या दो नहीं 26 एक्शनेबल प्वाइंट रखे हैं जिसे लेकर आगे बढ़ेंगे। इस मामले में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी से तालमेल कर राउंड ईयर स्टडी होगी। इसका कारण अप्रैल में प्रदूषण का कारण अलग होता है। सितम्बर में अलग होता तो नवम्बर में उसके कारण अलग होते हैं इसलिए केवल एक माह की स्टी से आप पर्यावरण सही नहीं कर सकते हैं।
श्री केजरीवाल ने कहा कि हम पौधारोपण अभियान बड़े स्तर पर चलाएंगे। इसमें छात्रों, युवाओं व आरडब्ल्यूए को शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ज्यादा दिनों की बात नहीं है जब दिल्ली की सड़कों पर कलस्टर, डीटीसी की 4900 बसें होंगी इसके अलावा मेट्रो-फीडर भी होगी इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी।
श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सभी सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। इसमें लोक निर्माण विभाग की हों यचा अन्य निकायों की, सभी सड़कों को हम गंभीरता से लेंगे।
उन्होंने कहा कि साठ फुट से नीचे की सड़कें जोकि दिल्ली नगर निगम के पास हैं उनकी हालत सही नहीं है। इसके लिए भी हमने एक हजार करोड़ रुपए का प्रावधान रखा है। लेकिन इसमें सड़कों को सही करने के लिए निगमों को हमें 'एनओसी' देनी होगी यह तभी संभव हो पाएगा।
श्री केजरीवाल ने कहा कि जहां तक दिल्ली में पानी का सवाल है तो उसकी भी कोई कमी नहीं है। क्योंकि दिल्ली में 900 एमजीडी पानी आता है और दो करोड़ जनता भी मानो तब भी अनुपात के हिसाब से कोई दिक्कत आने वाला नहीं है। जो दिक्कत है वह अपने में कुप्रबंधन की है उसे दुरुस्त करने की जरूरत है उसे किया जाएगा। श्री केजरीवाल ने कहा कि यह सब काम हम समयबद्ध करेंगे और यदि यह कहो कि हमने गले में हड्डे ले ली है तो हमें गर्व है हम जनता के प्रति जवाबदेह हैं और अधिकारियों पर भी हम पूरा दबाव रखेंगे कि काम में कितनी प्रगति हुई हर सप्ताह वह बताएं।

Share it
Top